Search This Blog

Friday, May 10, 2013

HOME MADE FACE PACK IN HINDI



मुंहासों के लिए पैक
   - एक चम्मच चंदन पाउडर, एक
चुटकी हल्दी पाउडर और एक चम्मच दूध लें। इन
सभी को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
- सोने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करें। फिर
एक चम्मच हरी धनिया के जूस में एक
चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे
पर लगाएं। सूखने पर चेहरा साफ पानी से धो लें।
ऐसा हफ्ते में दो बार करें।
इांइयों के लिए पैक
- एक चम्मच ताजा क्रीम में तीन-चार पिसे हुए
बादाम और कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट
बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
करीब पंद्रह मिनट बाद चेहरा धो लें। ऐसा सप्ताह
में कम से कम तीन बार करें।
- झाइयों पर पपीते का गूदा मलने से काफी लाभ
होता है।
- सफेद तिल और हल्दी की बराबर-बराबर
मात्रा लें और थोडे़ से पानी के साथ अच्छी तरह
पीस लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर
लगाएं। सूखने पर उबटन की तरह मलकर छुड़ाएं।
रूखी त्वचा के लिए फेसपैक
चार चम्मच शहद, चीन चम्मच बादाम का तेल और
एक चम्मच ऑलिव ऑयल को अच्छी तरह
मिला लें। फिर इसे चेहरे पर आधा घटा लगाएं और
हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
तैलीय त्वचा के लिए स्क्रब
- एक चम्मच चावल का आटा और दो चम्मच
गाढ़ा दही एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे
चेहरे पर हल्के हाथों से मलते हुए लगाएं। तीन-चार
मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।
- चार चम्मच चोकर, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच
शहद, एक चम्मच अंडे की सफेदी और एक चम्मच
दही को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इस
पेस्ट को चेहरे पर लगाकर बीस मिनट बाद धो लें।

No comments:

Post a Comment