Search This Blog

Thursday, September 26, 2013

लुक हॉट फील कूल

गर्म हवाएं त्वचा को छूने लगी हैं। चारों ओर गर्मी की तपिश में स्वस्थ चमकदार त्वचा पाना मुश्किल लगता है। मौसम भले ही गर्म हो लेकिन आपकी त्वचा कूल कैसे रहे, बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट गुंजन तनेजा।
हवा में रूखापन, गर्म हवाएं और प्रदूषण के बीच त्वचा कैसे स्वस्थ रहे, यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। यहां दिए गए उपाय अपनाकर आप दिखेंगी हॉट लेकिन कूल महसूस करेंगी।
1. सनस्क्रीन पॉवर
एसपीएफ 30+क्लेयर स्प्रे फार्मूला चुनें। ताकि तेज धूप का असर आपकी त्वचा की चमक को फीका न कर दे। ट्राई करें : अवीनो कंटीन्यूअस प्रोटेक्शन सनब्लॉक स्प्रे एसपीएफ 70
2. सॉफ्ट स्किन के लिए
वैक्स करने से पहले एक्सफोलिएट करें। इसके लिए ब्राउन शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करें। लेकिन यह बहुत अधिक दरदरा नहीं होना चाहिए। सॉल्ट की तरह हो।
ट्राई करें: फ्रेश ब्राउन शुगर बॉडी पॉलिश
3. पैरों को ट्रीट करें
त्वचा रूखी न हो इसलिए नहाने से पहले फुट फॉइल या प्यूमिक स्टोन से पैर साफ करें। प्रतिदिन ऐसा करने से एड़ियां नहीं फटेंगी।
4. ब्रोज शेप में करें
अपनी आर्च को नैचुरल लाइट में देखें। कहीं बढ़ तो नहीं गई हैं। बाथरूम में ऐसी रोशनी नहीं होती जितनी कि आप दिन की रोशनी में देख सकती हैं।
ध्यान दें : गर्मियों में जब आप मिनिमल मेकअप करती हैं तब शेप्ड आर्स आपके चेहरे को डेफिनिशन देती हैं। इसलिए अगर हलकी ग्रोथ दिखे तो थ्रेडिंग जरूर करवा लें।
5. ब्राइट नेल कलर
नेल कलर के लिए हमेशा उत्साहित रहें। ब्राइट पिंक जैसे कि स्ट्रॉबेरी और मजेंटा इस सीजन के लिए बेस्ट है। नाखून छोटे रखें ताकि उनके टिप भड़कीले न लगें। नेल कलर लगाने के बाद हाई-ग्लॉस टॉप कोट लगाएं।
ट्राई करें : एल 18 नेल पॉलिश
6. सन किस्ड लुक
सिर्फ ब्रॉन्जर से काम नहीं चलेगा। इसलिए थोड़ा ब्राइट ब्लश भी जरूरी है, क्योंकि गर्मी के कारण आपके चीक्स यूं ही पिंक हो जाते हैं। अपने माथे, चीकबोंस के नीचे और नाक पर शियर क्रीम ब्रॉन्जर ब्लेंड करें।
ट्राई करें: सैली हैनसेन शियरेस्ट क्रीम ब्रॉन्जर और चीक बोंस के लिए स्विर्ल कोरल ब्लश या ईजाडोरा परफेक्ट पाउडर रूज इन कोरल ब्लॉसम
7. हेयरस्टाइल अपडेट करें
ब्लो ड्राय के बजाय बालों में स्टाइलिंग क्रीम लगाकर हॉट रोलर्स लगाएं। फिर हाई पोनी करके बालों को छोड़ दें। इस सीजन में पोनी फ्रेश और नैचरल लुक देगी। चाहें तो बालों के सिरों पर हाइलाइट्स या थिन स्ट्रीक्स ले सकती हैं।
ट्राई करें : हर्बल एसेंस कलर शेड-ऑन शेड हाइलाइट्स साथ ही हेयर कलर बचाने के लिए प्रतिदिन यूवी-प्रोटेक्टिव कंडिशनिंग स्टाइलिंग प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।
ट्राई करें : सन शील्ड हेयर स्प्रे
8. एक्स्ट्रा हेयर शाइन
एवोकैडो का गूदा निकालकर ब्लेंड करें फिर बालों पर लगाकर कोम्ब करें ताकि सारे बालों में लग जाए। 30 मिनट तक बालों को बांध लें। फिर बालों को अछी तरह धोकर हाइड्रेटिंग शैंपू करें। उसके बाद कंडिशनर लगाएं।
ट्राई करें : अवेदा ड्राई रेमिडी मॉयस्चराइजिंग शैंपू एंड कंडिशनर एक्सेस ऑयल हटाने और पोर खोलने के लिए क्ले हेयर मास्क लगाएं।
9. चुनें स्वेट प्रूफ कलर
पसीने में मिनिमल मेकअप बह न जाए इसके लिए ये नियम अपनाएं-क्रीम और पाउडर के बजाय चीक्स और लिप्स पर बेरी या पिंक स्टेन लगाएं। इस तरह आप नैचुरल दिखेंगी, फिर चाहे कितना भी पसीना बहे। चीक्स : पहले मुसकुराएं फिर डैब ब्लश चीक्स बोन पर लगाएं। इसे गोलाई में ब्लेंड करें, क्योंकि स्टेन जल्दी सूख जाता है।
ट्राई करें : लैक्मे जस्ट किस्ड चीक एंड लिप टिंट या लोरैक शियर वॉश लिप एंड चीक टिंट
लिप्स : लिप कलर एकसार लगाएं। सूखने दें। फिर अगर आप शाइन चाहती हैं तो थोड़ा सा लिप्स के बीच में क्लेयर ग्लॉस लगाएं।
ट्राई करें : बेनिफिट पोजिटिंट या लैक्मे जस्ट किस्ड चीक एंड लिप टिंट

No comments:

Post a Comment