Search This Blog

Sunday, September 22, 2013

बालों में बहार है

पहले दिन से ही कॉलेज में ग‌र्ल्स अपनी मौजूदगी का अहसास करा देना चाहती हैं और इसका एक सीधा सा फंडा है डिफरेट लुक। इसके लिए ग‌र्ल्स ने कॉलेज खुलने के एक सप्ताह पहले से ही लुक पर मेहनत करना शुरू कर दिया है। ग‌र्ल्स के मुताबिक लुक को निखारने में सबसे ज्यादा योगदान बालों का होता है। इसलिए फैशन के मुताबिक अपनी हेयर स्टाइल संवारने के लिए वे इन दिनों पॉर्लर के चक्कर लगा रही हैं।
विदेशी स्टाइल का जोर
पाडु नगर स्थित ईव्स ब्यूटी पार्लर की मंजू कालरा बताती है, ''पहनावा हो या हेयर स्टाइल, ग‌र्ल्स थोड़ा डिफरेट लुक चाहती है। जल्द ही कॉलेज खुलने वाले है, इसलिए आजकल बड़ी संख्या में ग‌र्ल्स लीक से हटकर हेयर स्टाइल सेट करवा रही है। इंडियन हेयर कट पुराने हो चुके है और इस समय ग‌र्ल्स को विदेशी हेयर स्टाइल अधिक पसंद आ रही है। कलर्ड हेयर का फैशन भी रफ्तार पकड़े हुए है। ग‌र्ल्स को खास तौर पर गोल्डन व मल्टी कलर्ड हेयर लुभा रहे है।''
ग‌र्ल्स हो गई चूजी
पीरोड स्थित नूरी ब्यूटी पार्लर की नूरी शौकत बताती है, ''गर्मियों में यूं भी शार्ट हेयर कट का ट्रेड बढ़ जाता है, लेकिन कॉलेज खुलने का समय नजदीक आते ही ग‌र्ल्स अपने बालों को लेकर कुछ अधिक चूजी हो जाती है। वह शार्ट हेयर में भी अलग अलग स्टाइल बनवा रही है। इस समय शार्ट हेयर में वेज हेयर कट, डबल हेयर कट, ब्लंड शार्ट रिवर्स कटिग बहुत जोरों पर है। कई ग‌र्ल्स तो हेयर स्टाइल की फोटो भी साथ लाती है। इस बार आपको कॉलेजों में मल्टी कलर्ड हेयर का फैशन भी खूब देखने को मिलेगा। पहले जहां ग‌र्ल्स बालों में केवल एक ही कलर लगवाती थीं, वहीं अब उन्हे मल्टी कलर्ड भा रहे हैं। वे बालों की एक एक लेयर को हाई लाइटिंग, रेड, पर्पल, ब्लू, गोल्डन आदि मल्टी शेड में कलर करवा रही है।''
सबकी अपनी स्टाइल
स्टूडेट दिव्यानी शुक्ला कहती है, ''छुट्टियों में कहीं आना जाना नहीं हुआ इसलिए मैंने अभी अपने बालों को नहीं कटवाया। कॉलेज का टाइम नजदीक आने के कारण मैंने अपने बालों को अभी सेट करवाया है। बड़े बालों से फायदा होता है कि आप जब चाहें जैसी भी हेयर स्टाइल करवा लें। मुझे अलग-अलग हेयर स्टाइल रखना पसंद है। कुछ दिन इसी तरह हेयर रखने के बाद फिर मैं कुछ नया ट्राय करूंगी।''

No comments:

Post a Comment